दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ ?
दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ ?
जब भी दुनिया में सबसे महंगा पदार्थ की बात आती है तो हम केवल डायमंड की और अपना दिमाग दौड़ते है लेकिन आज मै आपको डायमंड से भी अधिक महंगी कुछ पदार्थो के बारे में बताने जा रहा हु जो डायमंड से भी महंगा है जैसे युरेनियम, प्लेटिनियम, रेडियम, कलिफ़ोरनियम आदि लेकिन सोचिये की धरती का सबसे महंगा पदार्थ क्या होगा?
दुनिया में कुछ ऐसे पदार्थ भी है जो की दुनिया में बहुत महँगी है और इसका नाम एंटीमैटर है सायद आपने यह नाम पहली बार सुना होगा एंटीमैटर इतना महंग होता है की इसके 1 ग्राम को आप बेच कर 100 छोटे देशों को आप आसानी से खरीद सकते है, और इसके प्रत्येक ग्राम की कीमत इतनी अधिक होती है, की आप इसे रुपयों में काउंट नहीं कर सकते।
आइये जानते है की ये एंटीमैटर होता क्या है और किस कारण इतना महंगा है
एंटीमैटर दुनिया का सबसे माँगा पदार्थ है और इसे सबसे महंगा मटेरियल भी कहा जाता है, जिस प्रकार कोई पदार्थ बहुत सारे परमाणुओं से मिलकर बने होते है उसी प्रकार एंटीमैटर भी परमाणुओं के प्रतिकण दे मिलकर बने होते है।
कहा पाया जाता है एंटीमैटर
इसको खोज लगभग 20 सताब्दी के आस पास हुई थी ये ब्रम्हांड में छोटे छोटे उल्का काण के रूप में पाया जाता है एंटीमैटर में एंटीप्रोटोन पोसिट्रॉन्स और एंटीन्यूट्रॉन पाए जाते है।
आखिर कितनी है कीमत
इसकी कीमत को ग्राम में ही बताना संभव है क्योकि इसके 1 ग्राम का कीमत 62. 5 ट्रिलियन डॉलर के करीब है आपको यहाँ भी बताना उचित होगा की 1 मिलीग्राम एंटीमैटर को बनाने में 250 लाख की लगत आती है।
एंटीमैटर का इस्तेमाल कहा होता है
इसका उपयोग अंतरिक्ष जाने वाले जहाजों के ईंधन के रूप में करते है, इसके अलावा इसका उपयोग परमाणु अथयारो में भी किया जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें