एक पेंटिंग के लिए बन रहा है, अरबों का भवन|

एक पेंटिंग के लिए बन रहा अरबों का भवन

दुनिया भर में मशहूर 12 पैनल वाली पेंटिंग। बेहतरीन कला का शानदार नमूना। इतनी खूबसूरत और बेशकीमती कि इसे अपना बनाना चाहते थे नेपोलियन और हिटलर जैसे ताकतवर लोग। इस कलाकृति के लिए सबसे ज्यादा बेताब थे नाजी। ताकतवर लोगों की नजर में चढ़ने के चलते एक और खास चीज जुड़ गई इसके साथ। यह आर्ट हिस्ट्री में सबसे ज्यादा चोरी होने वाली पेंटिंग बन गई। इसे नष्ट करने तक की कोशिश हुई। लेकिन यह अब भी काफी हद तक सलामत है।Sorce- Google image
गेंट ऑल्टरपीस बनने के बाद से ही लगातार झंझावतों से जूझती रही। शुरुआत हुई 16वीं सदी के मध्य से। उस वक्त गेंट में कैथलिक के बजाय केल्विनवाद को आधिकारिक धर्म का दर्जा मिल गया। केल्विनवादी मूर्तिपूजा के विरोधी थे। उनकी नजर में गेंट ऑल्टरपीस थी मूर्तिपूजा की सबसे बड़ी निशानी। लिहाजा, वे इसके पीछे पड़ गए। एक बार तो भीड़ उस चर्च में घुस गई, जहां यह कलाकृति रखी थी। लेकिन पेंटिंग वहां नहीं मिली। कैथलिक संप्रदाय के लोग पहले ही उसे सुरक्षित जगह पहुंचा चुके थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आईएनएस विक्रांत

इस वर्ष तक हो जायेगा दुनिया की आबादी आधी