JIO PHONE NEXT
reliance phone next क्या है खास
रिलायंस AGM में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने कहा कि भारत में अभी भी लगभग 300 मिलियन (30 करोड़) मोबाइल यूज़र्स 2G सर्विस से आगे नहीं बढ़ पाए हैं, क्योंकि अभी तक देश में सस्ते से सस्ता 4G फोन भी उपलब्ध नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने और Google के CEO सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने मिलकर एक अगली पीढ़ी का 4G फोन बनाने की ठानी थी, जो सस्ता भी हो। भले ही अभी तक कंपनी ने इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इतना साफ कर दिया है कि भारत में JioPhone Next को गणेश चतुर्थी, यानी 10 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा भी नहीं किया गया है। इतना कहा गया है कि यह न केवल भारत, बल्कि विश्व भर में सबसे सस्ता 4G फोन होगा।
भारत में जिओ नेक्स्ट फ़ोन का कीमत क्या होगा
भारत में JioPhone Next की कीमत का खुलासा होना बाकी है। हालांकि, फोन को 10 सितंबर से खरीद के लिए उपलब्ध कराए जाने की बात कही गई है।
जिओ फ़ोन नेक्स्ट में क्या क्या मेनू शामिल होंगे
JioPhone Next को उन लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो एक किफायती स्मार्टफोन के साथ 2G से 4G कनेक्टिविटी में अपग्रेड करना चाहते हैं। नई पेशकश एक कस्टम Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिसे विशेष रूप से Google द्वारा Jio के लिए डिज़ाइन किया गया है। स्मार्टफोन वॉयस असिस्टेंट के साथ प्रीलोडेड आएगा और इसमें स्क्रीन टेक्स्ट को रीड करने की क्षमता भी होगी। इसके अलावा यह विभिन्न भाषाओं में ट्रांसलेशन फीचर भी लेकर आएगा। इसका कैमरा AR से लैस होगा। क्योंकि फोन को Google के साथ मिलकर तैयार किया गया है, इसलिए इसमें समय-समय पर एंड्रॉयड के लेटेस्ट अपडेट भी मिलेंगे। जो भारत और अन्य देश जहा लोग सस्ता मोबाईल की चाह रखते है उनके लिए कारगर साबित होगा |

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें