दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ ?
दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ ? source: Shutterstock image जब भी दुनिया में सबसे महंगा पदार्थ की बात आती है तो हम केवल डायमंड की और अपना दिमाग दौड़ते है लेकिन आज मै आपको डायमंड से भी अधिक महंगी कुछ पदार्थो के बारे में बताने जा रहा हु जो डायमंड से भी महंगा है जैसे युरेनियम, प्लेटिनियम, रेडियम, कलिफ़ोरनियम आदि लेकिन सोचिये की धरती का सबसे महंगा पदार्थ क्या होगा? दुनिया में कुछ ऐसे पदार्थ भी है जो की दुनिया में बहुत महँगी है और इसका नाम एंटीमैटर है सायद आपने यह नाम पहली बार सुना होगा एंटीमैटर इतना महंग होता है की इसके 1 ग्राम को आप बेच कर 100 छोटे देशों को आप आसानी से खरीद सकते है, और इसके प्रत्येक ग्राम की कीमत इतनी अधिक होती है, की आप इसे रुपयों में काउंट नहीं कर सकते। आइये जानते है की ये एंटीमैटर होता क्या है और किस कारण इतना महंगा है एंटीमैटर दुनिया का सबसे माँगा पदार्थ है और इसे सबसे महंगा मटेरियल भी कहा जाता है, जिस प्रकार कोई पदार्थ बहुत सारे परमाणुओं से मिलकर बने होते है उसी प्रकार एंटीमैटर भी परमाणुओं के प्रतिकण दे मिलकर बने होते है। कहा पाया ...